बिग ब्रेकिंग: टिल्लू गैंग हिमाचल में सक्रिय! एमजी रिजेंसी होटल के मालिक को एक करोड़ की फिरौती की धमकी
हाइलाइट्स
- देर रात 12 बजे सुरक्षा कर्मी के सीने पे बंदूक तान थमाया धमकी पत्र
- हवा में फायरिंग करते हुए मौके पर बदमाश पत्र देकर हुए फरार
- लिखा अगली बार हवा नहीं तुम्हारे मालिक के सीने में दागेंगे गोली
टीएनसी संवाददाता
बद्दी/ सोलन । तिहाड़ जेल में गैंगवॉर में मारे गए गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के गुर्गे हिमाचल में भी सक्रिय हैं। वीरवार रात 12 बजे ताजे घटनाक्रम में एन-एच 105 पिंजौर- बद्दी मार्ग पर स्थित एमजी रिजेंसी होटल के मालिक को एक करोड़ की फिरौती की धमकी मिली है। कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले होटल के बाहर फायरिंग की और फिर सुरक्षा गार्ड की छाती पर बंदूक तानकर धमकी भरा पत्र थमाकर कहा कि अपने मालिक को दे देना। हम टिल्लू गैंग से हैं। उधर, सुरक्षा कर्मी की शिकायत पर बद़दी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह लिखा है पत्र में
चिंकू टिल्लू गैंग से हूं या तो एक करोड़ की फिरौती दो या फिर अगली वार हवा में नहीं सीधा छाती में मारेंगें गोली।
हवा में गोलियां दनदनाते हुए मौके से हुए फरार
पत्र थमाने के बाद बदमाश हवा में दो-तीन हवा में फायरिंग करके हुए फरार हो गए। होटल मालिक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में है। सुरक्षाकर्मी महेश की ओर से बद्दी पुलिस थाना में करवाया गया है।