हाइलाइट्स
-
स्कूल की छात्राओं का अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में रहा दबदबा
-
600 मीटर 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में खुशी प्रथम
-
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शीतल प्रथम
-
पल्लवी डिस्क थ्रो व लांग जंप में दूसरे स्थान पर
टीएनसी, संवाददाता
चंबा। भरमौर जोन की अंडर-14 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय चूड़ी की छात्राओं का दबदबा रहा। स्कूल की खुशी को बेस्ट एथलीट चुना गया। खो-खो में छात्राओं ने होली की टीम को शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया।एथलेटिक्स में चूड़ी स्कूल भरमौर जोन में उपविजेता रहा । 600 मीटर 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में खुशी प्रथम स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शीतल प्रथम और पल्लवी डिस्क थ्रो व लांग जंप में दूसरे स्थान पर रही। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी में हुई। 28 से लेकर 30 सितंबर तक यह प्रतियोगिता चली। मंगलवार को चूड़ी उच्च पाठशाला चूड़ी की मुख्याध्यापिक रीचा महाजन ने खिलाड़ियों के स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया। इस उपलब्धि का श्रेय चूड़ी स्कूल के शारीरिक शिक्षक गौरव सिंह गुलेरिया और स्कूल की बेटियों के बुलंद हौसलों को दिया। जिसकी बदौलत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में स्कूल की छात्राएं कामयाब रहीं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य राजकुमार, लता देवी, शिवचरण और कृष्ण चंद्र भी मौजूद रहे।
स्कूल की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्राओं और पूरे स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई। खासकर शारीरिक शिक्षक बधाई के पात्र हैं, जिनमें मार्गदर्शन में छात्राएं टाप पर रही। उम्मीद है कि इसी हौसले के साथ छात्राएं जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी। आगामी प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनांए।
रीचा महाजन, मुख्यध्यापिका उच्च पाठशाला चूड़ी