Bharat Jodo Yatra: 3200 किमी पैदल सफर तय कर हिमाचल पहुंची राहुल की भारत जोड़ो यात्रा
हाइलाइट्स
- मीलवां में फ्लैग हैंड-ओवर सेरेमनी के बाद हिमाचल मे यात्रा शुरू
- सीएम सुखविंद्र सुक्खू और प्रतिभा रहे मौजूद
- काठगढ़ मंदिर में की पूजा अर्चना
टीएनसी, संवाददाता
धर्मशाला। देवभूमि हिमाचल में जनवरी माह की कड़ाके की ठंड में टीशर्ट पहनकर राहुल गांधी की पदयात्रा शुरू हो गई है। 3200 किमी का सफर तय करते हुए भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को सुबह छह बजे हिमाचल के कांगड़ा के मिलवां में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा शीर्ष नेतृत्व भी मौजूद रहे। फ्लैग हैंड-ओवर सेरेमनी के बाद राहुल गांधी ने प्राचीन मंदिर काठगढ़ में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। मलौट जनसभा के बाद भारत जोड़ो यात्रा पठानकोट पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद यह यात्रा जम्मू कश्मीर पहुंंचेगी। राहुल ने कहा कि 26 जनवरी से शुरू हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा का मकसद घर-घर तक ले जाएंगे। इस यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में जबरदस्त उत्साह है। भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो रहा है।
जानिए यात्रा के बारे में
लोगो, टैगलाइ, वेबसाइट 23 अगस्त को हुई लांच
7 सितंबर को कन्याकुमारी से यात्रा शुरू हुई
150 दिन में करीब 3,500 किमी का सफर तय करने का लक्ष्य
पदयात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगी
कन्याकुमरी से शुरू यात्रा श्रीनगर में खत्म होगी
नफरत दूर कर देश को एकजुट करना मकसद
हिमाचल में कड़ाके की ठंड में टीशर्ट पहने राहुल में दिखा गजब उत्साह
आखिर जनवरी की सर्दी में राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लग रही है?
सुर्खियों में कड़ाके की ठंड में राहुल का टीशर्ट पहन पैदल यात्रा करना
उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की इस ठंड में जब लोग घरों के बाहर कदम नहीं रख पा रहे हैं और ऊनी कपड़ों में जकड़े हुए हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल में भी एक टी-शर्ट पहनकर सड़क पर चल रहे हैं। वहीं , टीशर्ट से प्रेरित होकर देशव्यापी यात्रा के समर्थन में लोग भी टीशर्ट पहनकर या शर्टलेस होकर समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी की सिर्फ टीशर्ट में यात्रा को लेकर सोशल मीडिया से लेकर आम बातचीत में लोग सवाल भी पूछ रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर जनवरी की सर्दी में राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लग रही है?
टीशर्ट पर राहुल गांधी का जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्दी में भी सिर्फ एक टीशर्ट पहनने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये हिंदुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछते हैं? ये हिंदुस्तान के मजदूर से क्यों नहीं पूछते हैं? ये हिंदुस्तान के गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते हैं? जिसके पास पहनने को नहीं है. फिर कहते हैं कि देखो 3200 किलोमीटर चल लिए। ये कोई बड़ी बात नहीं है। पूरा हिंदुस्तान चलता है, जिंदगीभर चलता है।
यह है मकसद
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राहुल गांधी के अनुसार इस यात्रा का मकसद देश में फैलाई जा रही नफरत, हिंसा को दूर करना, जनता के मन से भय को दूर करना, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जागरूक करना है। भाजपा सरकार की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ देश को एकजुट करना है।