CrimeHimachal

BBN News: 12 घंटे में पुलिस ने दबोचे मेडिकल डिवाइस पार्क में फायरिंग करने वाले

हाइलाइट्स

  • तीनों आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
  • तीनों में से दो आरोपी नालागढ़ और एक रोपड़ का
  • पुलिस ने पंजाब से कार समेत गिरफ्तार किया

टीएनसी, संवाददाता


नालागढ़(सोलन)। नालागढ़ में मंझौली स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क में फायरिंग के  मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों तक पुलिस 12 घंटे के भीतर पहुंची है। यह शुक्रवार देर शाम की है। घटना डिवाइस पार्क में माइनिंग के काम लेकर हुई थी। मारपीट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिन्हें पुलिस ने पंजाब से कार समेत गिरफ्तार किया। बदमाशों ने मेडिकल डिवाइस पार्क में ठेका कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी, जबकि पीड़ित के अनुसार एक फायर भी किया गया जिसमें वह बाल-बाल बचा। तीनों में से दो आरोपी नालागढ़ और एक रोपड़ का है। पहले भी दर्ज इनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

आरोपियों की पहचान राजेंद्र उर्फ जिंदू निवासी बरूणा नालागढ़, बालकिशन निवासी कालीबड़ी नालागढ़ और मेजर सिंह निवासी कीरतपुर पंजाब के रूप में हुई है। इन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी।

मोहित चावला, एसपी बद्दी

 

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply