नए साल का जश्न: बरोट और बीड़-बिलिंग घाटी पर्यटकों से गुलजार, होटल और कैंप साइट एडवांस में पैक
हाइलाइट्स
-
प्राकृतिक सौंदर्य और साहसिक गतिविधियों के लिए परफैक्ट डेस्टिनेशन बना बरोट
-
बीड़ बिलिंग में साहसिक गतिविधियों का बढ़ा रूझान
टीएनसी, संवाददाता
जोगेंद्रनगर (मंडी)।पर्यटन नगरी मनाली में बढ़ती टूरिस्टों की संख्या के साथ अब मंडी जिला के बरोट वैली भी पर्यटकों से गुलजार हो चुकी है। यहां पर नए साल के जश्न को लेकर वीकैंड में काफी संख्या में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के पर्यटक आ पहुंचे हैं। पर्यटकों की बढ़ती आमद के साथ यहां के पर्यटन को भी पंख लगे हैं। जिससे यहां के कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। द्रंग हल्के की चौहान घाटी के अनछुए पर्यटन स्थलों में बर्फवारी का आनंद लेने के लिए भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। अधिकांश होटल, कैंप साईट, होमस्टे बुक हो गए हैं। बावजूद उसके भी पर्यटकों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार और रविवार को ही बरोट वैली में करीब तीन हजार से अधिक पर्यटकों का आवागमन हुआ है और नए साल के जश्न को लेकर यहां आंकड़ा तीन गुणा बढ़ सकता है। इसलिए यहां पर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए भी पुलिस की टीमें पैट्रोलिंग कर रही है।
देश- विदेश के पर्यटकों के लिए परफैक्ट डेस्टिनेशन
इन दिनों द्रंग हल्के की चौहारघाटी इन दिनों प्राकृतिक सौंदर्य और साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों का हब बन चुका है। समुद्र तल से करीब 6 हजार फीट की उंचाई पर स्थित उहल नदी के किनारे बसा बरोट देश- विदेश के पर्यटकों के लिए परफैक्ट डेस्टिनेशन बना हुआ है। यहां पर देवदार के घने जंगलों के बीच पर्यटक प्रकृति की खूबसूरती के बीच टैªकिंग से लेकर फिशिंग, कैंपिंग का मजा लेने पहुंच रहे हैं। वहीं ब्रिटिश शासक कर्नल बैटी के द्वारा वर्ष 1925 में स्थापित शानन पावर हाउस की रेजर वायर और उहल नदी भी पर्यटकों के मंनोरंजन का आकर्षण बनी हुई है। इसके अलावा ट्रोट फिश के शौकीन भी बरोट वैली में डेरा जमाए हुए हैं। पधर उपमंडल के उपमंडलाधिकारी संजीत सिंह ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर बरोट वैली में पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है। बुधवार को डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि बाहरी राज्य के पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े इसलिए सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं। बताया कि मंडी, कुल्लू के बाद चौहारघाटी में भी पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है।
बीड़ बिलिंग में लगातार बढ़ रही है पर्यटकों की भीड़
मंडी कांगड़ा सीमा पर सटे बीड़ बिलिंग घाटी में भी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां पर विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाईडिंग साईट में साहसिक गतिविधियों के लिए देश भर के पर्यटक पहुंच रहे हैं। लंबे अरसे बाद पर्यटक बीड़, बिलिंग, चौगान और क्योर स्थित कैंपिंग साईट में पहंुच कर फायर बोर्न का भी लुत्फ उठा रहे हैं। होटल, रिर्जोट ऑनलाईन बुक हो चुके हैं और अब टैंट लगाकर भी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए आ पहुंचे है।