हाइलाइट्स
-
नालागढ़ से भी दमकल वाहन मौके पर पहुंचे
-
कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं, करोड़ों स्वाह
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
बद्दी(मंडी)।हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा में ईएसआई अस्पताल के साथ पंखे बनाने वाले उद्योग में आग लग गई। अफरातफरी मच गई। कामगार जान बचाने के लिए बाहर भाग निकले। फिलहाल किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। घटना मंगलवार शाम की है। सूचना मिलते ही फ़ायर डिपार्टमेंट बद्दी की गाड़ियां मौके पर पहुंची। भयंकर आग होने के कारण नालागढ़ से भी फायर की गाड़ियां मंगवानी पड़ी। फिलहाल टीमें देर रात तक भी आग को काबू करने में जुटी रही। अभी फ़िलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है। पिछले माह एक परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में आग के कारण 9 लोग जिंदा जले थे। इतना बड़ा अग्निकांड होने के बाद भी फैक्ट्री मालिकों द्वारा सबक नहीं लिया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश भी हवाई नजर आ रहे हैं।