Baddi News: बद्दी में ट्रक ने कुचले बाप-बेटी, मौके पर ही मौत
हाइलाइट्स
-
बद्दी- नालागढ़ मार्ग पर भुड्ड बैरियर के समीप हादसा
-
घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौका से हुआ फरार
टीएनसी, संवाददाता
बद्दी(नालागढ़)। बद्दी- नालागढ़ मार्ग पर भुड्ड बैरियर के समीप एक ट्रक के टायर के नीचे आने से बाप-बेटी की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान श्यामलाल और नंदली निवासी मियांपुर पंजेहरा हुई है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार नालागढ़ के मियांपुर गांव का श्याम लाल (41) अपनी दस वर्षीय बेटी नंदनी के साथ नालागढ़ की ओर जा रहा था। सुबह सवा आठ बजे बद्दी के भुड्ड बैरियर के समीप पीछे से एक ट्रक एचपी 12 जी- 8289 तेज रफ्तार से आया और बाइक के ऊपर चढ़ा दिया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़़ दिया। सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस ने मौके पर शवों को कब्जे में लिया और नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।