EducationHimachal

BA1st Result: डीएवी बनीखेत की काजल पहले और पनारसा की मधु दूसरे स्थान पर

हाइलाइट्स

  • एसपीयू मंडी ने जारी किया बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम

  • डीएवी की ही दीक्षा तीसरे स्‍थान पर, 16019 स्‍टूडेंस हुए थे अपीयर

टीएनसी, संवाददाता


मंडी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पास और रिअपीयर को मिलाकर कुल 65 प्रतिशत विद्यार्थी प्रमोट हुए हैं। बीटीसी डीएवी कॉलेज बनीखेत की छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। डीएवी कॉलेज बनीखेत की छात्रा काजल पहले स्थान पर रही है, जबकि राजकीय कॉलेज पनारसा की मधु दूसरे स्थान पर रही। डीएवी कॉलेज बनीखेत की दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने सभी पास छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने लॉग इन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में जन्मतिथि डालकर परिणाम देख सकते हैं। ये परीक्षाएं मई-जून 2023 में आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं में 16019 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।

पुनर्मूल्यांकन फॉर्म जमा करवाने की तिथि बढ़ाई
सरदार पटेल विवि मंडी ने बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के पुनर्मूल्यांकन फॉर्म जमा करवाने की तिथि बढ़ा दी है। छात्र-छात्राओं के आग्रह पर तिथि बढ़ाई गई। एसपीयू ने कहा कि बीएससी, बीकॉम पहले साल के परीक्षा परिणाम से जो छात्र-छात्राएं संतुष्ट नहीं हैं, वह पुनर्मूल्यांकन के लिए फार्म भर सकते हैं।


navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply