Himachal

डीएवी स्कूल जोगेंद्रनगर में शिक्षा, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों के मेघावियों पर बरसे पुरस्कार

टीएनसी, संवाददाता


जोगेंद्रनगर ( मंंडी )। जोगेंद्रनगर के गरोडू स्थित डीएवी स्कूल के दूसरे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह अंकुरम् उद्धम ज्ञान का वीरवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधन के सचिव रविंद्र तलवाड़ ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। इस दौरान शिक्षा, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों के मेघावियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलित से किया गया। हिमाचल प्रदेश डीएवी जोन के एआरओ के एस गुलेरिया ने विशेष अतिथी शिरकत की। अपने संबोधन में मुख्यातिथी रविंद्र तलवाड़ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में डीएवी स्कूल शिक्षा की गुणवता से विद्यार्थियों के भविष्य को संवार रहा है। बताया कि खेलकूद गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी स्कूल प्रबंधन देश भर में नाम कमा रहा है। डीएवी स्कूल ग्रयोह बिलासपूर, गोहर, नेरचोक, कटराईं व जमथल में भी सालाना परिणाम सराहनीय रहे और मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में भी स्कूल के दूसरे साल का प्रदर्शन शानदार रहा। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान हिंदी, पहाड़ी, व देश की विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित कार्यक्रम प्रदर्शित कर विद्यार्थियों ने चार चांद लगाए। वहीं खेलों व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने मुख्यातिथियों व विशेष अतिथियों को शॉल, टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडी जिला व बिलासपूर स्थित डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर, चंद्रेश्वर, प्रशांत शर्मा, चंद्रिका, दीपिका भी मौजूद रही।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply