EducationHimachalNational

ANNUAL FUNCTION 2023: डीएवी सीपीएस के होनहार सम्‍मानित, धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह‍

 

हाइलाइट्स

  • धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर रहे मुख्‍यतिथि

  • सीएम राहत कोष में दिया एक लाख का चैक

  • कार्यक्रम मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रतिबिंब:गुलेरिया

टीएनसी, संवाददाता


मंडी। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतोर मुख्‍यतिथि शिरकत करते हुए धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने मेधावियों को सम्‍मानित किया। कांगणी धार स्थित भाषा एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत संस्कृति सदन के अंतरंग सभागार में यह समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट करने के उपरांत अध्यापकों द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथि का अभिनंदन किया गया और साथ ही उन्हें हिमाचली पारंपरिक टोपी, शाल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्राज्‍जवलन की पारंपरिक विधि व विद्यार्थियों द्वारा श्लोक गायन से की गई। तदोपरांत डीएवी गान की प्रस्तुति के बाद प्रधानाचार्य के एस गुलेरिया द्वारा स्वागत भाषण व विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्यतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा अभिभावकों का वार्षिकोत्सव में पधारने पर स्वागत व अभिनंदन किया और साथ ही वार्षिक समारोह के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कहा कि यह आयोजन केवल एक सभा या कार्यक्रम नहीं अपितु यह कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रतिबिंब है, जो हमारे विद्यालय को परिभाषित करता है। इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे छात्र न केवल कद में अपितु चरित्र में भी विकसित हुए हैं और उन्होंने ज्ञान और मूल्यों को अपनाया है । प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक पग-पग पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शक करते आए हैं, जो उन्हें न केवल पाठयपुस्तक से बल्कि अमूल्य जीवन का पाठ भी सिखाते आए हैं। प्रधानाचार्य के प्रेरणादायक व गौरवान्वित मन्तव्यों के उपरांत विद्यालय के कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से एकत्रित की गई एक लाख रूपए की राशि का चैक मुख्यमंत्री राहतकोष के लिए प्रदान किया गया।

विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रम ने मोहा मन
विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा वासुदेव कुटुम्बकम पर आधारित नृत्य, कक्षा तीसरी द्वारा एसडीजी, कक्षा चौथी द्वारा मोबाइल एडिक्शन पर आधारित नृत्य नाटिका, कक्षा चौथी से नौवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा ताईकवांडो शो, वैदिक कव्वाली, जोगन डांस और बुजुर्गों पर आधारित नाटक चक्रव्यूह, कक्षा छठी द्वारा देशभक्ति नृत्य, कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण लीला नृत्य, कक्षा सातवीं द्वारा सूफी डांस, कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा नारी शक्ति थीम पर नृत्य तथा कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा गरवा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

 


यह मेधावी सम्‍मानित

शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट अंक पाने वाले सत्र 2022-23 के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में तनिषा, सक्षम ठाकुर, गिरीश, अनिरुद्ध, समन्वय, जानवी, वंशदीप, भव्य, सान्निध्य, मिश्का डांग, धारवी, हरदयाल कौर, गुंजन, अनिरुद्ध सिंह, हर्षित शर्मा, निहाल सिंह, देवेश शर्मा, आर्यन ठाकुर, जैनन्दिनी, ट्विंकल, पूर्वा गुप्ता, केया महाजन, ध्रुव कौशिक, वागीशा, निखिल कुमार, सत्र 2022-23 से कक्षा 12वीं के विद्यर्थियों में अनन्या, हिया वालिया, सुकन्या, सेजल, इशिता, श्रेया, अदिति, रोमिल, वृंदा, प्रियांश, निर्भय, रुदेश, प्रांजलि, रिधिका, निशांत, सोहम, महक, अर्नव, मृदुल, ब्रह्मनूर, सिद्धार्थ, आशुतोष, अचल, पूर्व, कनन, अदिति सैनी, यशश्वनी, वैदेही, निकिता, और सत्र 2023 नीट में चयनित विद्यार्थियों में अनन्या, सुकन्या, इशिता, जिया, श्रेया, अनन्या, सोनाक्षी, श्रेय शर्मा, मानित, तान्या, हिया, अदिति, आदित्य, प्रांजल, सनत और 2023 जेईई मेन्स में प्रियांश, रुदेश, आशुतोष, प्रांजलि, आरव, उदित, तनुश, जयवंश, सदिल, प्रान्शुल, तथा सीयूईटी में सिद्धार्थ और सीएलएटी में शिवांगी प्रमुख विद्यार्थी रही। शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त खेल गतिविधियों में विभिन्न खेलों जैसे ताईकवान्डो, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल, शूटिंग, योगा ग्राप्लिंग, बॉक्सिंग, एनसीसी आदि स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने व पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थी खिलाड़ियों में इप्शिता, मुस्कान, खुशबू, सुजन्य, प्रतीक, यशस्वी, यथार्थ, रशिक, मन्नत, अग्रिम, अवनी, उत्कर्ष, तनिष, मुकुल, सिद्धार्थ, आर्यन गुप्ता, अलीशा, अर्श, शौर्यन, सिमरन, सौम्या, एरा, ए एस रंजन, मयंक, सिया, अवनी मिन्हास, आदित, गौरीशा, आयुष, आर्यन शर्मा, सवन सेन, काव्या चावला आदि प्रमुख रहे लगभग 113 विद्यार्थियों को मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

 


मुख्य अतिथि विधायक धर्मपुर विधान सभा चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्त्व और भविष्य को आकार देने में विद्यालय की भूमिका पर जोर दिया गया। उन्होंने डीएवी संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह शिक्षा का भारत में बहुत बड़ा उपक्रम है, जो दिन-प्रतिदिन शिक्षा का प्रसार-प्रचार करता आ रहा है और देश को भव्य व्यक्तित्व के नागरिक प्रदान करता आया है । उन्होंने डीएवी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाइयां व आशीर्वाद दिया और कहा कि आप सभी विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं जो मंडी जैसे उत्कृष्ट डीएवी में पढ़ रहे हैं। इस वार्षिक समारोह ने माता पिता को अपने बच्चों में छिपी प्रतिभा को देखने का अवसर मिला। उपस्थित सभी लोगों ने इस वार्षिक समारोह की दिल से प्रशंसा की । कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में शिक्षिका नीना कपूर द्वारा सभी अतिथियों का उपस्थित होने पर आभार जताया गया ।


navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply