National

Air India Case : शिकायतकर्ता महिला ने खुद ही अपनी सीट पर पेशाब किया, शंकर मिश्रा के वकील की अदालत में दलील

हाइलाइट्स

  • 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी हुआ था अरेस्‍ट
  • वकील ने दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाए

टीएनसी, संवाददाता

नई दिल्ली।  न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली फ्लाइट में कथित रूप से महिला पर पेशाब करने के मामले में नया मोड आ गया। आरोपी शंकर मिश्रा ने शुक्रवार अदालत मे दावा किया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, बल्कि शिकायतकर्ता महिला ने खुद ही अपनी सीट पर पेशाब की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ शंकर मिश्रा का पक्ष रख रहे एडवोकेट रमेश गुप्ता ने अदालत से कहा कि शिकायतकर्ता महिला की सीट ब्लॉक थी।  शंकर मिश्रा के लिए ये मुमकिन नहीं था कि वो वहां जा पाते। महिला को कोई समस्या थी, इसलिए उसने खुद ही पेशाब कर ली। वो एक कत्थक डांसर हैं और 80 फीसदी कत्थक नृत्यांगनाओं को यह समस्या होती है।7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी अरेस्ट हुआ था।

दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए रमेश गुप्ता ने कहा कि वहां कोई और भी था। शंकर मिश्रा की ओर से दी गई इस दलील को सुनने के बाद एडिश्नल सेशंस जज हरज्योत सिंह भल्ला ने कहा फ्लाइट में एक तरफ़ से दूसरी तरफ जाना नामुमकिन नहीं है। मैंने भी हवाई यात्रा की है. किसी भी पंक्ति से कोई भी व्यक्ति किसी भी सीट पर जा सकता है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अभियुक्त की पैरवी कर रहे वकील ने एडिश्नल सेशंस जज के सामने यह दलीलें दिल्ली पुलिस की उस याचिका के ख‌िलाफ रखीं जिसमें पुलिस ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के एक ऑर्डर पर पुनर्विचार के लिए प्रार्थना की थी।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply