Air IndiaCase: बुुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले में एयर इंडिया पर 30 लाख जुर्माना, पायलट का लाइसेंस निलंबित
हाइलाइट्स
- इन कमांड पायलट का लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड
- फ्लाइट सर्विसेस डायरेक्टर को भी तीन लाख का जुर्माना
- डीजीसीए के मुताबिक सभी ड्यूटी का पालन करने में नाकाम
टीएनसी, संवाददाता
नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब कांड पर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाते हुए पायलट का लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया है। फ्लाइट सर्विसेस डायरेक्टर पर भी 3 लाख का जुर्माना ठोका गया है।
Air India urination case: DGCA slaps Rs 30 lakh penalty on AI, suspends pilot's licence for 3 months
Read @ANI Story | https://t.co/y06jF3QAZj
#airindiaurinationcase #DGCA #AirIndia pic.twitter.com/12OA43Pggm— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2023
डीजीसीए के मुताबिक वो अपनी ड्यूटी का पालन करने में नाकाम रहे। यह घटना नवंबर की है। लेकिन, करीब डेढ़ महीने के बाद सामने आई।
मामले में अभियुक्त शंकर मिश्रा गिरफ्तार हैं। एयर इंडिया ने उन पर चार महीने का फ्लाइट बैन लगाया है। विमान अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था। पीड़ित महिला विमान के फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रही थीं।