Accident: सड़क हादसे में चंबा के युवक समेत दो की मौत
-
पठानकोट-मंडी एनएच पर भाली के पास हादसा
टीएनसी, संवाददाता
चंबा। पठानकोट-मंडी एनएच पर भाली के पास बोलेरो वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान संजय शर्मा उर्फ पप्पी (55) निवासी त्रिलोकपुर और शमशेर (24) निवासी बाग भटियात चंबा के रूप में हुई है। हादसा गुरुवार देर शाम का है। वाहन शाहपुर से पठानकोट की ओर जा रहा था पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।