CrimeHimachal

‌Accident: शिमला में सड़क हादसे में तीन की मौत, एक घायल

 

हाइलाइट्स

  • मैहली-शोघी बाईपास पर सड़क दुर्घटना
  • लुधियाणा और रोपड़ के रहने वाले मृतक
  • कबाड़ का काम करते थे सभी सवार

टीएनसी संवाददाता

‌शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में मैहली-शोघी बाईपास पर सड़क हादसे में दो किशोरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान कृष्ण (30) पुत्र चादिया गांव भाघल, अमर (15) पुत्र जैले सिंह गांव भाघल और रजवीर (15) पुत्र एतवारी माच्छीवाड़ा निवासी के तौर पर हुई हैं। घायल लखन (31) पुत्र बालका गांव भाघल का रहले रहले वाला है।  एक मृतक जिला लुधियाना व दो जिला रूपनगर (रोपड़) के रहने वाले थे। सभी लोग कबाड़ का काम करते हैं।

शोघी  बाइपास रोड पर बनोग गांव के पास  सोमवार रात  यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार पंजाब नंबर का टेंपो मैहली से सोलन की तरफ जा रहा था। आनंदपुर पंचायत के बनोग गांव के पास गाड़ी  अनियंत्रित होकर 800 मीटर  खाई में जा गिरी । इसमें चार लोग सवार थे। इसमें गाड़ी  चालक कृष्ण की मौके पर ही की मौत हो गई। तीन घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया लेकिन बीच रास्ते में ही दो किशोरों ने दम तोड़ दिया। तीसरे युवक का चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है। बालूगंज थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी हैं। एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि मंगलवार को मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply