accidentHimachal

Accident: पैराग्‍लाइडर समेत तीन युवकों की मौत, बिलिंग घाटी में गिरी कार

 

हाइलाइट्स

  • सोमवार देर रात करीब 12 बजे हादसा

  • पार्टी से वापिस लौट रहे थे तीनों युवक

  • पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

टीएनसी, संवाददाता


मंडी। कांगड़ा के बीड में रहने वाले तीन युवकों की बिलिंग घाटी में राजगुंधा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा सोमवार देर रात का है। मृतकों में दो टैक्सी चालक और एक पैराग्लाइडर पायलट है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक कार में सवार होकर राजगुंधा में पार्टी से लौट रहे थे। अचानक राजगुंधा के पास इनकी कार गहरी खाई में गिर गई। रात को गहरी खाई में गिरी कार का मंगलवार सुबह ही पता चल पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। तीनों की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply