Accident: आनी की दलाश-सोइधार सड़क पर बोलेरो कैंप खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
हाइलाइट्स
-
घायलों का रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती किया
-
बीती रात बोलेरो में सवार जा रहे थे दलाश से सोइधार
टीएनसी, संवाददाता
कुल्लू(मंडी)। आनी उपमंडल में दलाश-सोइधार सड़क पर बोलेरो कैंपर के 500 फीट गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो लोग घायल हैं। घायलों का रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे में मरने वालों की पहचान शेर सिंह निवासी सोइधार डाकघर दलाश कुल्लू और दलीप सिंह निवासी सोइधार दलाश कुल्लू के तौर पर हुई है। जबकि सोइधार के ही रहने वाले शीतल चौहान और नरेश कुमार इस हादसे में घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात बोलेरो में सवार सभी लोग दलाश से सोइधार की तरफ जा रहे थे। गाड़ी को शीतल चौहान चला रहा था। इस बीच मचेउटा जंगल के पास गाड़ी 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी।