हाइलाइट्स
- हादसे के बाद मौका से गाड़ी लेकर चालक फरार
- 17 और 22 साल के दोस्त जा रहे थे कुआं पूजन में
- परीक्षितगढ़ स्थित एक फार्म हाउस के पास की घटना
टीएनसी, नेटवर्क
मेरठ। किला परीक्षितगढ़ में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो दोस्तों वंश और गौरव की मौत हो गई है। आरोप है कि गाड़ी भाजपा नेता चला रहा था। लहूलुहान हालत में दोनों युवकों को सड़क पर छोड़कर गाड़ी चालक मौका से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों के शवों को सड़क पर रखकर विरोध जताया। वंश परिवार का इकलौता बेटा था और गौरव का एक छोटा भाई मनु है। बताया जा रहा है कि परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव निवासी वंश (17) पुत्र सुबोध त्यागी और गौरव (22) पुत्र सुधीर त्यागी स्कूटी पर दोपहर 12 बजे परीक्षितगढ़ जा रहे थे। पड़ोसी के घर कुआं पूजन का कार्यक्रम था। परीक्षितगढ़ स्थित एक फार्म हाउस के पास थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का दावा है कि थार बिजनौर के रहने वाले एक भाजपा नेता चला रहे थे। मंगलवार को खजूरी गांव में धरना देने की बात कहीं है।उधर, एसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। गाड़ी चालक का पता लगाया जा रहा है।