Accident : जम्मू के कुपवाड़ा में वाहन हादसे में हिमाचल के दो जवानों समेत तीन की मौत
टीएनसी, नेटवर्क
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल में सड़क हादसे में 3 जवान शहीद हुए हैं। इन जवानों में दो हिमाचल के ही रहने वाले है और एक जम्मू निवासी है।
सेना अधिकारियों ने जारी व्यक्तव्य में मरने वालों की पहचान ग्राम मजुआ उत्तमी निवासी जम्मू नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार उम्र 43 साल, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के मंडवारा गांव के 39 साल के हवलदार अमरीक सिंह और हमीरपुर के तलसी खुर्द के अमित शर्मा (23) के रूप में की है।
I salute the resolute courage of our braveheart army personnel who laid down their lives in the line of duty in Machil sector, Kupwara. My deepest condolences to the bereaved families of martyrs. Their sacrifice and selfless service to the nation will always be remembered.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 11, 2023