Himachal News: हिमाचल में बीडीएस की 43 सीटें खाली, तीसरे राउंड में भरने की उम्मीद
हाइलाइट्स
- यूजी मेडिकल में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी
- एमबीबीएस की न के बराबर सीटें, तीसरा राउंड अभी शेष
टीएनसी संवाददाता
नेरचौक(मंडी)। काउंसलिंग क दूसरे राउंड में हिमाचल में बीडीएस की 43 सीटें खाली हैं। एमबीबीएस की न के बराबर सीटें शेष हैं। तीसरे राउंड में सारी सीटें भर सकती हैं और इसके बाद कोई राउंड नहीं होगा। बता दें कि मंडी के नेरचौक स्थित अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक में यूजी मेडिकल में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। तीसरे राउंड की काउंसलिंग होना शेष है, जिसके लिए बेहद कम सीटें बची हैं।
एमबीबीएस की यह सीटें रिक्त
- नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटे की एक सीट
- नाहन मेडिकल कालेज में एनआरआई कोटे से दो सीटें
यहां बीडीएस की सीटें खाली
- डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में हिमाचल कोटे की आठ सीटों समेत कुल 10 सीटें
- भोजिया डेंटल कॉलेज नालागढ़ में हिमाचल कोटे की तीन सीटों समेत कुल पांच सीटें
- हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस पांवटा साहिब में हिमाचल कोटे की 19 सीटों समेत कुल 20 सीटें
- राजकीय डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में हिमाचल कोटे की कुल आठ सीटें खाली
यूजी मेडिकल की खाली सीटों के लिए जल्द तीसरे राउंड की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। एमबीबीएस की अधिकतर सीटें भर गई हैं। बीएएमएस और बीएचएमएस की पहले राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग में 585 सीटें आवंटित कर दी गई हैं। फाइनल सीट आवंटन में 132 सीटें ऑल इंडिया कोटे की हैं। 453 सीटें हिमाचल कोटे से ली गई हैं। यह सीट आवंटन विभिन्न प्रकार की कैटेगरी से अभ्यर्थियों को लेकर किया गया है।
प्रवीण शर्मा, परीक्षा नियंत्रक अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक