टीएनसी, संवाददाता
जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में एक परिवार की अरसे से चली आ रही कलह पर 35 साल के व्यक्ति ने खुदकुशी कर जान दे दी। इस दर्दनाक हादसे से दो मासूमों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। विकास खंड चौंतड़ा की सैंथल पंचायत के मलेड़ गांव की इस घटना पर पुलिस चोकी चौंतड़ा में केस भी दर्ज हुआ है। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक कालू राम 35 के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और तमाम कानूनी कार्रवाई को पूरा कर शव को परिजनों को सौंपा। मामले की जांच कर रहे पुलिस चोकी चौंतड़ा के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सैंथल पंचायत के मलेड़ गांव में 35 साल के व्यक्ति का शव पुलिस ने शुक्रवार सुबह को उसके घर के कमरे में फंदे में लटका हुआ बरामद किया। बताया कि इस मामले में पुलिस ने परिजनों व आसपास के लोगों के ब्यान के आधार पर मामला दर्ज किया है। बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ भी पाया जा रहा है। घटना स्थल से पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर जानकारी जुटाई है। फोरैंसिक जांच और मृतक की बिसरा रिर्पोट के बाद ही मौत के अन्य कारणों पर पर्दा उठेगा। बताया कि मृतक के दो मासूम बच्चे जिनकी आयु आठ व तीन साल है। उनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। पत्नी इस हादसे से स्तब्ध है। शुक्रवार को सैंथल पंचायत में माहौल गमहीन रहा। नम आंखों से लोगों ने मृतक कालू राम को अंतिम विदाई दी।
विकास खंड चौंतड़ा की सैंथल पंचायत में 35 साल के व्यक्ति की संदिग्ध मौत पर पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि पुलिस की फोरैंसिक जांच अभी भी जारी है।
संजीव सूद, डीएसपी पधर