CrimeHimachal

Mandi/ Sundernagar News:30-year-old married woman commits suicide in Saros village

सुंदरनगर(मंडी)। पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत सरोस गांव में 30 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।  पुलिस को सूचना मिली कि ज्योति पत्नी योगराज निवासी गांव सरोस डाकघर कांगू तहसील सुंदरनगर ने घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। सलापड़ पुलिस चौकी का दल मौके पर पहुंचा और उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। महिला अपनी पीछे कोई भी सुसाइड नोट नहीं छोड़ गई है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। TNC

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply