CrimeNational

Chattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 10 जवानों समेत 11 की मौत

हाइलाइट्स

  • डीआरजी के जवानों पर घात लगाकर हमला किया
  • नक्‍सलियों में सुरक्षा बल की गाड़ी आईईडी से उड़ाई
  • वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं, सर्च ऑपरेशन जारी

टीएनसी, नेटवर्क


दंतेवाड़ा/छत्‍तीसगढ़़। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए  दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों पर घात लगाकर हमला किया है।हमले में 10 जवानों और एक चालक समेत 11 की  मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि नक्‍सलियों में सुरक्षा बल की गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया।

 

आईजी बस्तर ने दी जानकारी

नक्सली हमले के बाद आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शवों को निकाला जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।

बख्शा नहीं जाएगा: भूपेश बघेल

नक्सली वारदात के बाद सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने कहा, “यह बहुत दुखदायी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। यह लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में है। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

हिमाचल के सीएम सुक्‍खू ने जताया शोक

हिमाचल के सीएम सुक्‍खू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे व परिजनों को इस दारुण को सहने जी की शक्ति दे । ॐ शांति ।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply